चंद्रशेखर जोशी।
सिमरन बनकर फेसबुक पर कई लडकों से इश्क फरमा रहे सचिन का वेलेंटाइन डे पर राज फाश हो गया। पिछले एक साल से जिस युवक को ठगा जा रहा था, उसने सिमरन का राज खुलने पर जमकर हंगामा काटा और लडके के घर पहुंचकर उससे अपने पैसे वापस मांगे जो उसने पिछले एक साल से सिमरन को गिफ्ट आदि भेजने पर खर्च किए थे। मामला हरिद्वार का बताया जा रहा है। Valentine Day Celebration
——————————————
सचिन के दोस्त ने क्यों खोला राज
फेसबुक पर लडकी बनकर युवाओं से इश्क लडाने वाले सचिन का राज उसके ही एक दोस्त ने खोल दिया। असल में सचिन के दोस्त को उसकी सारी हरकतों के बारे में पता था। इसी बीच सचिन ने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ दोस्ती कर ली और वेलेंटाइन डे पर उसके साथ घूमने चला गया। जब ये बात सचिन के दोस्त को पता लगी तो उसने सचिन की असलियत उस युवक को बता दी। इसके बाद पिछले एक साल से ठगा जा रहा युवक सीधे सचिन के घर पहुंच गया और हंगामा काट दिया। हंगामे से बचने के लिए सिमरन मतलब सचिन ने उसके सारे गिफ्ट और पैसे लौटाने का वायदा किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
- रामनगर को मिल गया विकल्प, एम.कॉम तक शिक्षित शालू आहूजा ने वार्ड 23 से पेश की दावेदारी
- Property in Haridwar हरिद्वार में आ रही है ये तीन बड़ी योजनाएं, करोड़ों का निवेश, मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा व्यापार
- अखाड़ों की संपत्तियों को खुर्द—बुर्द कर रहा अखाड़ा परिषद, बाबा हठयोगी ने खोला मोर्चा, कोर्ट जाएंगे
- BHEL Haridwar Plant की महिला अधिकारी को मोबाइल फोन पर भेजे अश्लील मैसेज, कौन है आरोपी
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी