शिवालिक नगर में सड़क, बिजली, पानी से ज्यादा नेता जी की आलीशान कोठी की चर्चा, नेताजी के टैलेंट के चर्चे

शिवालिक नगर में सड़क, बिजली, पानी से ज्यादा नेता जी की आलीशान कोठी की चर्चा, नेताजी के टैलेंट के चर्चे

शेयर करें !

शिवालिक नगर नगर पालिका चुनाव में सडक, बिजली, पानी से ज्यादा नेता जी की आलीशान कोठी की चर्चा आम हो रही है। खास बात ये है कि ये चर्चा विपक्षी कांग्रेस से ज्यादा नेता जी के ही खासोआम कार्यकर्ता में जोर मार रही है। वहीं भ्रष्टाचार के आरोपों से भी नेताजी को दो चार होना पड़ रहा है।

शिवालिक नगर पालिका में चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा से यहां निर्वतमान पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा दोबारा मैदान में हैं तो कांग्रेस से पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे महेश प्रताप राणा आस्तीनें चढ़ाए घूम रहे हैं। लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों से एक प्रत्याशी की अंतरिक्ष सिटी में बनी आलीशान कोठी की चर्चा आम हो रही है।

लोगों में चर्चा आम है कि आखिर कई हजार वर्ग फीट में बनी इस कोठी पर कितना खर्चा आया होगा। कोठी की चर्चा आम होते ही शिवालिक नगर पालिका में हुए कामों की गुणवत्ता पर भी चर्चा हो रही है।

फिलहाल नेताजी की कोठी के किस्से हर किसी की जुबान पर चल रहे हैं। शिवालिक नगर ही नहीं बल्कि आस पास के इलाकों में भी नेताजी के किस्से कहानियां और ओहदा आने के बाद बनने के बाद आए वैभव का हर कोई आंकलन कर रहा है।

शिवालिक नगर में सड़क, बिजली, पानी से ज्यादा नेता जी की आलीशान कोठी की चर्चा, नेताजी के टैलेंट के चर्चे
शिवालिक नगर में सड़क, बिजली, पानी से ज्यादा नेता जी की आलीशान कोठी की चर्चा, नेताजी के टैलेंट के चर्चे

कहां है विधायक गुट
पिछले चुनाव में भाजपा विधायक आदेश चौहान के करीबी उपेंद्र शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लडा था लेकिन करीबी मुकाबले में वो हार गए थे। विधायक समर्थकों ने खुले तौर पर उपेंद्र शर्मा का साथ दिया था। लेकिन बाद में वो भाजपा में लौट आए थै। इस बार विधायक गुट शांत है लेकिन अंदर ही अंदर कुछ खिचड़ी पकने की अफवाहें भी तैर रही है। फिलहाल शिवालिक नगर में भाजपा और कांग्रेस दोनों में सीधा मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *