Sex Racket in Haridwar police arrested hotel managers for running sex racket in hotel two girls from Delhi and punjab rescued

हरिद्वार में सेक्स रैकेट: हरियाणा की महिला की तलाश, तीन युवक गिरफ्तार, दो लडकियां रेस्क्यू, यहां की हैं

हरिद्वार में सेक्स रैकेट sex racket in haridwar in spa center

अतीक साबरी। हरिद्वार में सेक्स रैकेट
स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने संचालक, दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लडकियों को भी आजाद कराया गया है। दोनों लडकियों की लाचारी का फायदा उठाकर उनसे​ जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था।

वहीं स्पा सेंटर चलाने वाली महिला हरियाणा की रहने वाली है और हरिद्वार के गंगनहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौक के पास K-TEN स्पा सेंटर चला रही थी। जो बाहर से लडकियों को बुलाकर सेक्स रैकैट का धंधा भी चलाती थी। पुलिस ने महिला की तलाश शुरु कर दी है। पकडे गए स्थानीय ग्राहकों के बारे में पूरी डिटेल नाम सहित नीचे है। हरिद्वार में सेक्स रैकेट

sex racket in dehradun girl from punjab rescued by police

सहारनपुर और दिल्ली की हैं लडकियां
पुलिस ने जब स्पा सेंटर में रेड की तो दो कमरों में स्थानीय युवकों जो ग्राहक थे के साथ दो लडकियां आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई। इनमें एक 25 साल की अफशां (बदला हुआ नाम) कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जबकि दूसरी शबनम 23 साल (बदला हुआ नाम) दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों लडकियों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और मंजू शर्मा ने नौकरी का झांसा देकर उनसे जिस्मफरोशी कराई। दोनों लडकियों को पीडित मानते हुए पुलिस ने रेस्क्यू किया है। दोनों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। हरिद्वार में सेक्स रैकेट

ये थे मसाज लेने गए स्थानीय ग्राहक
पुलिस ने बताया कि मंजू शर्मा पत्नी मोनू शर्मा, निवासी पानीपत हरियाणा स्पा सेंटर की मालिक है जबकि अनुज पुत्र भोपाल सिंह निवासी मलकपुर थाना किराना जिला शामली मैनेजर के तौर पर काम करता था। वहीं दूसरी ओर मनोज पुत्र हरपाल निवासी ग्राम झबड़पुर थाना पुरकाजी मुजफ्फर नगर व पुलकित पुत्र राधेश्याम निवासी आवास विकास रूडकी कोतवाली गंगनहर हरिद्वार ग्राहक थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मंजू शर्मा की तलाश की जा रही है।

Sex Racket in Spa Centers pacific mall ghaziabad raid 69 girls 31 boys arrested by police on demand call girls from Russia and other nations
Sex Racket in Spa Centers
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *