IMG 20240426 WA0009

आँखों की बढ़ती बीमारी को देख सभासद नाजिम त्यागी ने लगाया कैम्प

कलियर:-आखो के बढ़ती बीमारी को देख सभासद नाजिम त्यागी ने लगाया कैम्प
अतीक साबरी पिरान कलियर
कलियर नगर पंचायत के वार्ड तीन के सभासद नजिन त्यागी ने अपनी बैठक पर हंस नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा, जहां 138 नेत्रों को जांचा, रोगियों को दवाइयां एवं चश्मे वितरित किये गए।
शुक्रवार को शिविर का शुभारंभ सभासद नाजिम त्यागी ने फीता काटकर किया, जहां उन्होंने कहा कि हंस अस्पताल हरिद्वार की ओर से पूरे प्रदेश में लोगो का निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगो से शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नेत्र जांच कराकर सुविधा का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में करीब 138 मरीजो ने अपनी नेत्र जांच कराई। जिसमें 12 लोगो की आँखे बनवाने के लिए बहादराबाद हंस हॉस्पिटल ले जाएगा,साथ ही लोगो को सर्जरी के ले जाया जाएगा,इस मौके पर सभासद नाजिम त्यागी, डॉक्टर हितेश, शाहिद, सुरेश, विनीत, लालू त्यागी आदि मौजूद रहे!

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *