Ropeway in Haridwar Pod Car in Haridwar Metro in Haridwar Harki Pauri Haridwar Mansa Devi temple Chandi Devi temple ropeway
Ropeway in Haridwar
हरिद्वार में पोड कार प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगने के बाद अब एक और प्रोजेक्ट भी लटक गया है। ये प्रोजेक्ट है धोबी पार्किंग से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे प्रोजेक्ट Ropeway in Haridwar। इसका टेंडर हो चुका था लेकिन अब इस पर काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही है जिसके बाद फिलहाल प्रोजेक्ट फंसा हुआ है। चंडी देवी मंदिर रोपवे करीब 150 करोड़ की लागत से बनाया जाना है।
अप्रैल में हुआ था टेंडर, नहीं बढ़ा काम आगे
उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कोरपोरेशन ने 2023 अप्रैल में चंडी देवी रोपवे का टेंडर जारी किया था। इसके अनुसार दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर इसका बेस बनना था जो गंगा नदी को पार करते हुए सीधे चंडी देवी मंदिर तक जाना था। इसके लिए सिंचाई विभाग और वन विभाग से एनओसी ली जानी थी। Ropeway in Haridwar
लेकिन अभी तक इस पर काम आगे नहीं बढ़ पाया है। कोरपोरेशन के पीआरओ गोपाल शर्मा ने बताया कि चंडी देवी रोपवे का काम फिलहाल अटका हुआ है। कुछ तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि इसका टेंडर बहुत पहले हो गया था।
Read this also : Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
पोड कार पर भी नहीं बन रही बात
वहीं पोड कार प्रोजेक्ट पर व्यापारियों के विरोध के बाद कोरपोरशन ने रुट बदला था। लेकिन व्यापारी इस पर भी राजी नहीं है और पूरा ही रुट बदलने की मांग पर अड़े हैं। वहीं पोड कार पर अधिकारियों का कहना है कि शहर के भीतर से जाने पर ही इसका फायादा मिलेगा, बाहर से नहीं। जिसके बाद बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। वहीं माना जा रहा है कि अगर विरोध रहा तो पॉड कार प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
Read this also : Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
Average Rating