Rishikesh Shooting Locations शनिवार को देहरादून और ऋषिकेश में बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। स्त्री—2 जैसी सफल फिल्मों में काम करने वाले एक्टर राजकुमार राव ऋषिकेश पहुंचे। यहां वो अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ थे। पत्रलेखा भी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। हाल ही में राजकुमार राव स्त्री—2 में नजर आए थे, जो हिट रही थी।
वहीं देहरादून के एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा शाह पहुंची। जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अनिल कपूर के साथ आई उनकी फिल्म विरासत के गाने पर जमकर डांस भी किया।

ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचे राजकुमार राव
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और उनकी धर्मपत्नी, अभिनेत्री पत्रलेखा, परमार्थ निकेतन आये। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया और अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभवों को साझा कर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा विगत वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समय परमार्थ निकेतन आये थे उस समय भी उन्होंने भारतीय संस्कृति, योग और ध्यान के माध्यम से शांति का वास्तविक अनुभव प्राप्त किया था। Rishikesh Shooting Locations
देहरादून पहुंची पूजा बत्रा शाह
फिक्की फ्लो के उत्तराखंड चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय “फ्लो बाजार” का आज होटल अकेता, राजपुर रोड, देहरादून में प्रसिद्ध बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा द्वारा उद्घाटन किया गया।
फिक्की फ्लो, जो कि व्यवसाय और उद्यमिता में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है, ने महिला-नेतृत्व वाले ब्रांडों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक फ्लो बाजार के माध्यम से मंच प्रदान किया। इस आयोजन में प्रदर्शकों और आगंतुकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली, जिससे रविवार, 6 अक्टूबर को और भी अधिक गतिशील अनुभव की उम्मीद है।
Rishikesh Shooting Locations

- हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस, पत्रकारिता भी की, अब फिल्म सीरियलों में कर रही काम, कौन है पढ़े पूरी खबर
- Nora Fatehi Viral Dance Video से चर्चा में आई हर्षिता राज ने मुंबई में बिखेरा जलवा
- नंदा यादव की थ्रिलर ड्रामा हॉक्स में नजर आए यशपाल शर्मा और आशीष विद्यार्थी
- योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, वीडियो आया सामने, उत्तराखण्ड के इस एक्टर ने निभाया योगी का रोल
- अनिल कपूर पहुंचे हरिद्वार, फिल्म की शूटिंग पर क्या बोले, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
Actress Pooja Batra Dance in #Dehradun at social event @PoojaBatraFan #poojabatra#bollywoodactress #viralvideo #BreakingNews pic.twitter.com/UEPcIRviy7
— news129 (@news_129) October 5, 2024