विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
योगनगरी ऋषिकेश में विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का होल्डिंग वायर पुल को सीधा रखने वाला एक तार रविवार को टूट गया। जिसके बाद प्रशासन ने इस पुल पर आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि दो साल पहले ही इस पुल की मियाद खत्म होने के कारण लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। लेकिन स्थानीय लोगों की डिमांड पर नए पुल बनने तक केवल पैदल यात्रियों को ही इस पुल से भेजा जाता था। वहीं दूसरी ओर नए पुल का निर्माण इसी के पास चल रहा है। माना जा रहा है कि डेढ साल में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
——————————————————
उत्तर भारत का पहला संस्पेंशन ब्रिज था
लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण अंग्रेजी जमाने में लोक निर्माण विभाग ने 1927 में शुरु किया था और दो सालों तक चले काम के बाद इसे 1930 में यातायात के लिए खोल दिया था। इस पर दोपहिया वाहन भी जा सकते थे। वहीं 2020 में 90 साल पूरे होने के बाद इस पर आवाजाही को रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने इसकी जगह नए पुल का निर्माण प्रस्तावित किया है जिस पर काम चल रहा है। नरेंद्र नगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने बताया कि पुल का एक होल्डिंग वायर टूटा है। घबराने की कोई बात नहीं है। पुल पहले ही आवाजाही के लिए बंद था और नए पुल का निर्माण चल रहा है। Rishikesh lakshman jhula bridge wire break traffic halted

- प्रेमिका के चक्कर में गई आस मोहम्मद की जान, रिश्ता तोड़ने को लेकर हुआ विवाद मंगेतर अरेस्ट
- जिलाध्यक्ष बनने पर ब्रिजेश कुमार का जोरदार स्वागत
- Almora News सीएम धामी का अल्मोड़ा दौरा, जागेश्वर धाम में की पूजा, मास्टरप्लान की समीक्षा, योजनाओं का शिलान्यास
- बिजली चोरी की कोशिश में बड़ा हादसा, हाईटेंशन खंभे पर चढ़ा चोर करंट से झुलसा-
- गला रेत कर युवक की नृशंस हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, रुड़की में सनसनी-




