विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
योगनगरी ऋषिकेश में विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का होल्डिंग वायर पुल को सीधा रखने वाला एक तार रविवार को टूट गया। जिसके बाद प्रशासन ने इस पुल पर आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि दो साल पहले ही इस पुल की मियाद खत्म होने के कारण लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। लेकिन स्थानीय लोगों की डिमांड पर नए पुल बनने तक केवल पैदल यात्रियों को ही इस पुल से भेजा जाता था। वहीं दूसरी ओर नए पुल का निर्माण इसी के पास चल रहा है। माना जा रहा है कि डेढ साल में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
——————————————————
उत्तर भारत का पहला संस्पेंशन ब्रिज था
लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण अंग्रेजी जमाने में लोक निर्माण विभाग ने 1927 में शुरु किया था और दो सालों तक चले काम के बाद इसे 1930 में यातायात के लिए खोल दिया था। इस पर दोपहिया वाहन भी जा सकते थे। वहीं 2020 में 90 साल पूरे होने के बाद इस पर आवाजाही को रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने इसकी जगह नए पुल का निर्माण प्रस्तावित किया है जिस पर काम चल रहा है। नरेंद्र नगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने बताया कि पुल का एक होल्डिंग वायर टूटा है। घबराने की कोई बात नहीं है। पुल पहले ही आवाजाही के लिए बंद था और नए पुल का निर्माण चल रहा है। Rishikesh lakshman jhula bridge wire break traffic halted

- Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि