विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
योगनगरी ऋषिकेश में विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का होल्डिंग वायर पुल को सीधा रखने वाला एक तार रविवार को टूट गया। जिसके बाद प्रशासन ने इस पुल पर आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि दो साल पहले ही इस पुल की मियाद खत्म होने के कारण लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। लेकिन स्थानीय लोगों की डिमांड पर नए पुल बनने तक केवल पैदल यात्रियों को ही इस पुल से भेजा जाता था। वहीं दूसरी ओर नए पुल का निर्माण इसी के पास चल रहा है। माना जा रहा है कि डेढ साल में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
——————————————————
उत्तर भारत का पहला संस्पेंशन ब्रिज था
लक्ष्मण झूला पुल का निर्माण अंग्रेजी जमाने में लोक निर्माण विभाग ने 1927 में शुरु किया था और दो सालों तक चले काम के बाद इसे 1930 में यातायात के लिए खोल दिया था। इस पर दोपहिया वाहन भी जा सकते थे। वहीं 2020 में 90 साल पूरे होने के बाद इस पर आवाजाही को रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने इसकी जगह नए पुल का निर्माण प्रस्तावित किया है जिस पर काम चल रहा है। नरेंद्र नगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने बताया कि पुल का एक होल्डिंग वायर टूटा है। घबराने की कोई बात नहीं है। पुल पहले ही आवाजाही के लिए बंद था और नए पुल का निर्माण चल रहा है। Rishikesh lakshman jhula bridge wire break traffic halted

- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो