विकास कुमार।
सोमवार को ऋषिकेश में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को जनता के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा। जनता जिनको वैक्सीन लगवानी थी को सुबह 9:00 बजे से सेंटर पहुंच गए थे। लेकिन जनता का आरोप है की वैक्सीनशन दो घंटे बाद 11:00 बजे शुरू किया गया। वहीं लोगों का आरोप यह भी था कि भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल फोटो खिंचवाने पहुंच गए और जब तक वह नहीं पहुंचे वैक्सीन लगाना शुरु नहीं किया गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने भाजपा विधायक को यह तक कह दिया कि चुनाव में आपको बताएंगे।
वही एक महिला प्रेमचंद्र अग्रवाल पर बहुत बुरी तरह बरसी और उनको काफी कुछ कह डाला। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह क्षेत्र के प्रतिनिधि के तौर पर वैक्सीनेशन सेंटर का व्यवस्था देखने गए थे। और वहां आ रही परेशानियों को दूर करने का प्रयास उन्होंने किया। उधर देर से शुरू हुई वैक्सीनेशन को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ और ही बता रहे हैं। स्थानीय स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है की वक़्क्सीनेशन 11:00 बजे इसलिए शुरू किया गया क्योंकि 11:00 बजे का ही समय निर्धारित था। हालांकि उनका यह भी कहना है सुबह 9:00 बजे वैक्सीन लगाया जाना संभव नहीं था क्योंकि कुछ दिक्कतें पेश आ रही थी। स्थानीय जनता देरी से काफी गुस्से में थी और लोग लोगों का आरोप था कि उन्हें जानबूझकर उबेर कराई जा रही है। गौरतलब है कि 18 से 45 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगाने का काम सोमवार से शुरू हो गया हैं।