पंजाबी महासभा ने पंजाबी धर्मशाला में लगाया आधार और वैक्सीनेशन कैंप 25 अक्टूबर तक चलेगा

विकास कुमार।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के बैनर तले ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन कैंप चलाया जा रहा है। यह कैंप 25 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाता रहेगा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा समाजिक कार्यों के तहत कोरोना काल से ही लोगों की मदद करती आ रही है। पहले लोगों को आपदा में मदद करने का मामला हो या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर अस्पताल में बेड मुहैया कराने तक का मामला हो।

पंजाबी महासभा ने समाज के लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में वैक्सीनेशन ड्राइव लगातार बिना रुके चलाया जा रहा है। अब समाज ने पंजाबी धर्मशाला में आधार कार्ड कैंप भी आयोजित किया जो वैक्सीनेशन कैंप के साथ 25 अक्टूबर तक चलता रहेगा। उन्होंने समाज के दूसरे लोगों और प्रशासन से मिल रहे सहयोग का भी धन्यवाद किया। कैंप में शालू आहूजा, हिमानी मेहता प्रीति पांधी, राजू ओबरॉय, राम अरोड़ा आदि सहयोग दे रहे हैं।

पंजाबी धर्मशाला में चल रहा है आधार कार्ड कैंप और वैक्सीनेशन कैंप सौजन्य से उत्तरांचल पंजाबी महासभा यह क्या 25 तारीख तक लगातार रहेगा अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठाएं सुनील अरोड़ा प्रदेश महामंत्री पांचाल पंजाबी महासभा   शालू अहूजा महिला नगर अध्यक्ष हिमानी मेहता  mahila नगर संयोजक महिला,, प्रीति pandhi mahila जिला नगर संयोजक राजू ओबरॉय जिला चेयरमैन राम अरोड़ा जिला महामंत्री आदि कैंप में उपस्थित रहे 

Share News
error: Content is protected !!