Property in Haridwar हरिद्वार में प्रोपर्टी की डील कराने के नाम पर भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में 85 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार ट्रस्ट ने 2022 में हरिद्वार में जमीन के लिए सहदेवपुर में जमीन खरीद का सौदा किया था। हरिद्वार पुलिस ने पांच भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Property in Haridwar
छह करोड़ में 77 बीघा जमीन खरीदनी थी
पुलिस के अनुसार ट्रस्ट के प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट ने हरिद्वार पुलिस को बताया कि 2022 में 77 बीघा जमीन खरीदी जानी थी। सौदा छह करोड़ रुपए में तय हुआ था। एडवांस में 85 लाख रुपए दे दिए गए थे। लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करने से मना कर दिया गया। साथ ही पैसे भी नहीं लौटाए। Property in Haridwar
पुलिस ने कुलदीप सिंह, उसके भाई कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह, मलागार सिंह निवासीगण ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर उर्फ रानी माजरा पोस्ट शाहपुर शीतला खेडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने गांव में अपनी भूमि दिखाते हुए बेचने की बात कही थी। आरोप है कि उनका 6,19,36,100 रूपये में सौदा हो गया था। इस संबंध में एक इकरारनामा 24 मई व 16 जून 2022 को हरिद्वार तहसील में हुआ।
Average Rating