Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर

Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
शेयर करें !

Property in Haridwar हरिद्वार लक्सर से होते हुए पुरकाजी तक नेशनल हाइवे को फोनलेन बनाने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। जल्द ही इस पर काम शुरु हो जाएगा। वहीं फोरलेन पर जल्द काम शुरु होने की खबर सामने आते ही लक्सर बेल्ट पर प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। यहां पहले से ही कई नेताओं और उनके करीबी प्रोपर्टी डीलरों ने बड़ा इनवेस्ट किया हुआ है। वहीं आम लोगों को भी इससे फायदा होगा और हरिद्वार से लक्सर के बीच यातायात आसान हो जाएगा। इससे जहां एक ओर कम समय लगेगा वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

बैठक में लगी मुहर
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, विधायक खानपुर उमेश कुमार, मो.शहजाद ने कहा कि लोगों का जीवन आसान हो, किसी को भी परेशानी न हो तथा यात्राएं सरल, सुखद व सुरक्षित हों, वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे। इस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार की जाएं। अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने एलॉयमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आबादी क्षेत्र में एलिवेटेड रोड, तथा जहां पर एलिवेटेड रोड भी संभव नहीं है, उन स्थानों को बायपास करते हुए बायपास रोड प्रस्तावित की जा रही है।

Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर

फोरलेन बनने से ये होंगे फायदे
उन्होंने बताया कि खानपुर–हरिद्वार सड़क मार्ग के कुल 43.5 किमी फोरलेन बनने से यातायात सुगम होगा, ओवरटेकिंग कम होगी जिससे संभावित दुर्घटनाएं कम होंगी तथा जाम के झाम से भी निजात मिलेगी। वहीं सबसे बड़ा फायदा प्रोपर्टी डीलरों को होगा। प्रोपर्टी कारोबारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि बहादराबाद में फोरलेन पहले होने के कारण यहां लोग ज्यादा इनवेस्ट कर रहे थे। लेकिन अब लक्सर में भी फोरलेन होने से यहां प्रोपर्टी की कीमतों में जबदरस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में यहां प्रोपर्टी खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा। Property in Haridwar

Property in Haridwar

कम होगी दूरी
उन्होंने बताया कि फोरलेन निर्माण से खानपुर से हरिद्वार की दूरी 46.5 किमी से घटकर 43.5 किमी रह जाएंगी, जिससे 3 किमी की दूरी घटेगी पर यात्रा में लगने वाला समय भी बहुत कम रह जाएगा। Property in Haridwar

मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनने से ये होंगे फायदे
उन्होंने बताया कि भीड़–भाड़ एवम् आबादी क्षेत्रों में कुल 7.5 किमी एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की जा रही है, जिसके बनने से ट्रैफिक बाधित नहीं होगा और जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, आवागमन बिना रुके व सरल होगा, ईंधन की बचत होगी, जल्दबाजी के कारण होने वाली दुर्घटनाएं कम होंगी और शहर वासियों के वाहनों के लिए रूट भी आसान होगा।