Property in Haridwar कांग्रेस नेता की बेटी को बंधकर बनाकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि लूट की साजिश प्रोपर्टी कारोबारी अजीत सिंह निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने अपने आपराधी दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। अजीत सिंह के कांग्रेस नेता गुलबीर चौधरी पर दस लाख रुपए बकाया जो एक प्रोपर्टी के एडवांस टोकन मनी के तौर पर दिए गए थे लेकिन डील पूरी ना होने पर गुलबीर चौधरी ने दस लाख रुपए जब्त कर लिए थे। पहले से ही प्रोपर्टी के धंधे में घाटा उठा रहे अजीत ने दस लाख रुपए का बदला लेने के लिए गुलबीर चौधरी के घर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
क्या है पूरा माममला
26 अगस्त को शिवालिक नगर में कांग्रेस नेता और प्रोपर्टी कारोबाारी गुलबीर चौधरी के घर पर तीन हथियार बंद बदमाश घुस आए थे और उनकी बेटी मोना चौधरी को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर जेवरात आदि लूट लिए थे। तफ्तीश के दौरान पुलिस सुमन नगर निवासी अजीत तक पहुंची और अजीत पूछताछ के बाद टूट गया।
Property in Haridwar
दस लाख का विवाद बना लूट का कारण
आरोपी अजीत ने पुलिस को बताया कि गुलवीर चौधरी को मै पिछले 04 वर्षो से जानता हुँ। वह भी प्रोपर्टी का काम करता है और बी0एच0ई0एल0 से रिटायर्ड है, मैने 04 साल पहले उनसे एक प्रोपर्टी 67 लाख रुपये में ली थी जिसका एग्रीमेन्ट हुआ था, और मैने 10 लाख बयाना दिया था।
जिसमे तय हुआ था कि 04 से 06 महिने मे मुझे जमीन के पूरे पैसे गुलवीर चौधरी को लोटाने थे , परन्तु मै समय पर प्रोपर्टी विकवा नही पाया था तो गुलवीर चौधरी ने मुझसे जमीन वापस ले ली थी, और मेरे 10 लाख वापस नही किये थे, मैने कई बार गुलवीर चौधरी से पैसे मांगे थे पर उन्होने पैसे वापस नही किये थे । मै इसी बात से काफी नाराज था।
मेरी जान पहचान सोमपाल उर्फ छोटु पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हारबेडी थाना तितावी, जिला मुजफ्फर नगर से पिछले 18-19 सालो से है, वह लूट व मर्डर के मामलो मे कई बार जेल जा चुका है, वह मेरे पूरे परिवार को जानता है और मेरे घर पर आते – जाते रहता था।
Property in Haridwar

उसको भी अपने उपर लगे केसो को लडने के लिए पैसो की जरुरत थी, तथा मै भी कर्जे मे दबा था, तो मैने सोमपाल के साथ गुलवीर चौधरी को लूटने की योजना बनाई सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर अपने साथ तैयार कर लिया, मैने सोमपाल उर्फ छोटू को बताया था कि गुलवीर चौधरी एक बडा प्रोपर्टी डीलर है तथा उसके पास काफी मात्रा मे घर मे नकद पैसा व गहने रहते है ।
इस पैसा व गहने को लूट लिया जाय तो हमारा कर्जा दूर हो जायेगा, तथा आगे भी जिन्दगी एसो- आराम मे कटेगी। उसके बाद ये लोग घटना से लगभग 20 दिन पहले मेरे पास सुमन नगर आये थे, तो मैने सोमपाल तथा उसके साथियो को गुलवीर चौधरी का घर दिखाया था, उसके बाद घटना से एक दिन पहले दिनाँक 25.08.25 को ये लोग (सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश, अर्पित व विवेक ) मेरे पास सुमन नगर प्लाँट पर पर आये थे , जहाँ हम सभी ने वहाँ पर गुलवीर चौधरी के घर पर लूट करने की योजना बनाई थी।
ये हुए गिरफतार
1- अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न0 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वारउम्र 50 वर्ष
2-सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह नि0 ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मु0नगर उ0प्र0,
3- नरेश पुत्र बीर सिंह नि0 ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड उ0प्र0
4- विवेक पुत्र मनोज कुमार नि0 ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0