विकास कुमार।
भाजपा विधायक आदेश चौहान के समर्थकों ने शिवालिक नकर पालिका कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इस पर कर्मचारियों ने विधायक समर्थकों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक शिवालिकनगर पालिका की एक टीम मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र में होर्डिंग उतारने पहुंची थी। आरोप है कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान के होर्डिंग पोस्टर उतारने प र उनके समर्थकों ने टीम को घेर लिया और कार्रवाई का विरोध किया। कर्मचारियों के होर्डिंग उतारने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर डाली। इस पर कर्मचारी थाने पहुंच गए और पुलिस को तहरीर दी। पालिका कर्मचारी शोभित राज की तहरीर पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और आचार सहिंता के उल्लंघन सहित अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है।