PicsArt 08 05

हॉकी स्टार वंदना के घर पर हार के बाद जश्न मनाने का मामला: पुलिस कुछ और ही कहानी बता रही है

शेयर करें !

विकास कुमार।

महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के गांव में उनके घर के बाहर पटाखे फोड़ने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने व दलित खिलाड़ियों को के कारण भारतीय टीम के हार की बात कहने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय पल के खिलाफ समाज में शांति भंग करने के इरादे से कार्य करना और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि वंदना कटारिया के भाई शेखर कटारिया ने दो आरोपियों पर भारत की हार के बाद पटाखे फोड़ने और उनके घर के बाहर नाच गाना डांस करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस अब इस मामले की दूसरी ही कहानी बता रही है पुलिस का दावा है कि वंदना कटारिया के परिवार और कथित तौर पर पटाखे फोड़ जश्न मनाने वाले आरोपी के परिवार में पुरानी रंजिश है और दोनों के बीच पूर्व में भी विवाद सामने आ चुका है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

वंदना कटारिया के भाई ने क्या लगाया आरोप

वंदना कटारिया के भाई शेखर कटारिया ने आरोप लगाया कि हॉकी मुकाबले मे भारतीय टीम मैच हार गई जिससे पूरे भारत मे शोक का माहौल बना हुआ है, परन्तु कुछ अराजक तत्वो द्वारा वन्दना कटारिया जो कि महिला हॉकी टीम की खिलाडी है, उपरोक्त अराजक तत्वो द्वारा वन्दना कटारिया के निवास स्थान के सामने जाकर सुमित चौहान पुत्र0 स्व- धनसिंह चौहान निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद व अंकुर पाल,विजयपाल S/0 टीटू पाल नि0 ग्राम रोशनाबाद (हरिद्वार) ने खुशी मनाने के अंदाज मे डांस करते हुऐ अतिशबाजी की व वन्दना कटारिया जी के लिये व उसके परिवार वालो के लिए जातिगत भावना रखते हुऐ जातिसूचक शब्दो के साथ-साथ गन्दी-2 गांलिया दी व उपरोक्त लोगो ने यह भी कहा कि भारतीय टीम चमारो के कारण हारी है । हाकी क्या इनको किसी भी खेल मे शामिल नही करना चाहिए । उपरोक्त व्यक्ति कपडे निकाल कर डांस करते रहे । मना करने पर आरोपियों ने विवाद भी किया।

One thought on “हॉकी स्टार वंदना के घर पर हार के बाद जश्न मनाने का मामला: पुलिस कुछ और ही कहानी बता रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *