Pilot Baba Institute Haridwar Kankhal Fresher party in Pilot Baba Institute and college Pilot Baba Institute में फेयरवेल—फ्रेशर पार्टी, विशाल और वर्षा के सर सजा ताज, देखें तस्वीरें
Pilot Baba Institute Haridwar कॉलेज कनखल में बड़े धूमधाम से फेयरवेल एवं फ्रेशर समारोह मनाया गया। दीप प्रज्वलित सुनील सैनी एवं राधा रावत के द्वारा किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रियांशी ने सरस्वती वंदना के साथ किया, वर्षा, रश्मि, अलीशा ने संगीत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। गंगा ,साक्षी, अलीशा ,मनीषा, उर्वशी, विशाल, महक, शिवानी दिव्या ,सलोनी, सोनिया, ने नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विशाल पोखरियाल को मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला एवं वर्षा ध्यानी को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।
आर्यन रस्तोगी को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला एवं गंगा चावला को मिस फेयरवेल का खिताब मिला।कार्यक्रम में ओम प्रकाश ,निखिल पाल ,विशाखा यादव, डिंपल अरोड़ा, सोनिया, उपासना पुरोहित ,नेहा रानी ,अनु वर्मा आदि फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहें। Pilot Baba Institute
सुनील सैनी ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी व मार्गदर्शन किया और बताया कि किताब के काले अक्षरों में ही कल का उजाला छुपा हुआ होता है। महामंडलेश्वर महायोगी पूजनीय पायलट बाबा जी के सानिध्य में पायलट बाबा कॉलेज 2014 से समाज के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है और भविष्य में ऐसे ही करता रहेगा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं छात्राओं के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रहे है।
Average Rating