national spokes persons of congress alok sharma wants ticket from haridwar

मदन से दो—दो हाथ करने को आलोक शर्मा ने मारी एंट्री, सतपाल—अशोक ने क्या बालेकर चढ़ाई आस्तीनें

विकास कुमार।
बीस साल—बेमिसाल वाले मदन कौशिक से चुनाव में दो—दो हाथ करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एंट्री मार दी है। पूर्व चैयरमेन सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर पति अशोक शर्मा और ओबीसी नेता अनिल भास्कर के बीच अब आलोक शर्मा टिकट के दावेदार हैं। आलोक शर्मा की दावेदारी पर हमने अन्य तीनों दावेदारों से बात की और जानना चाहा कि वो आलोक शर्मा के बारे में क्या सोचते हैं….

——————————————
सतपाल, अशोक और अनिल ने चढ़ाई आस्तीनें
पिछले पंद्रह सालों से विधायक बनने की बाट जोह रहे नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी ने आलोक शर्मा की दावेदारी पर कहा कि इस बार कांग्रेस की लहर है और दिल्ली से आकर बडे नेता हरिद्वार नगर में दावेदारी ठोंक रहे हैं। दावेदारी करना सभी का अधिकार है और पार्टी सोच समझकर ही फैसला करेगी। वहीं शहर के लिए कभी नाले में उतरकर सफाई करने वाले मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और चौबीस घंटे, दिन—रात, सुबह—शाम जनता की एक आवाज पर उपलब्ध हो जाता हूं। दावेदारी करना सबका अधिकार है। लेकिन पार्टी हाईकमान सब जानती है कि कौन अच्छा उम्मीदवार साबित हो सकता है। वहीं ओबीसी समाज से आने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और हरिद्वार से तैयारी कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर चौधरी ने बताया कि मैं स्थानीय होने के नाते जनता के बीच में हूं और दावेदारी कर रहा हूं। कुछ नेता बाहर से आकर अगर दावेदारी पेश कर रहे हैं तो ये उनकी सोच हो सकती है। पार्टी इस विषय पर गंभीरता से विचार करेगी और ​जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट देगी।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *