Murder in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
बीएचईएल के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे जिस युवक का शव मिला था उसकी हत्या उसके ही खास दोस्त ने महज 40 हजार रुपए के लिए की थी। यही नहीं हत्या में दोस्त का बाप भी शामिल था। पुलिस ने बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। Murder in Haridwar
ज्वालापुर के रहने वाले हैं हत्यारे
ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि अनिकेत साहू उर्फ चीकू निवासी शरीफनगर तेलियान ज्वालापुर का उसके ही दोस्त शुभम से 40 हजार रुपए का लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि अनिकेत ने 40 हजार रुपए की चोरी की थी और बाद में पैसे लोटाने का वायदा किया था लेकिन एक साल से पैसा नहीं लौटा रहा था।
इस पर शुभम ने अनिकेत को दो दिन पहले अपने घर बुलाया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को शुभम ने अपने पिता राम अवतार के साथ मिलकर स्कूल के पीछे डाल दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे के आदी थे दोनों
वहीं पुलिस ने बताया कि अनिकेत और शुभम दोनों नशे के आदी थे। कुछ दिन पहले दोनों बैटरी चोरी में जेल भी गए थे। नशे की लत के कारण दोनों अकसर चोरी करते थे।
Average Rating