Matri Sadan Haridwar Baba Ramdev Gurukul Jawalapur Swami Darsanand Gurukul Mahavidyalya Pantanjali Gurukulum achryakulum
गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम के बनाए जाने पर मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कड़ा विरोध जताया है। मातृ सदन में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने स्वामी रामदेव पर गंभीर आरोप भी लगाए। फिलहाल पूरे मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन के साथ—साथ सेबी और ईडी से करने का भी दावा किया है। Matri Sadan Haridwar
उन्होंने कहा कि महान संत स्वामी दर्शनानंद की तपस्थली को बचाने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मातृ सदन को जाना पड़ा तो मातृ सदन जाएगा। वहीं इन सभी आरोपों पर बाबा रामदेव पहले ही सफाई पेश कर चुके हैं और उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा था कि गुरुकुल महाविद्यालय को संजाने का काम पतंजलि करेगा और पूरे प्रकरण में किसी तरह का विवाद नहीं रहा है।
गुरुकुल के किस पदाधिकारी ने मातृ सदन को पत्र लिखकर मांगी मदद
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि जब मई महीने में गुरुकुल पर कब्जे का षडयंत्र रचा जा रहा था। तभी हमसे मदद मांगी गई थी। 27 मई को पत्र गुरुकुल के मुख्य अधिष्ठाता सोम प्रकाश चौहान और आचार्य पंडित हेमंत तिवारी की ओर से पत्र लिखा गया था। यही नहीं जिस दिन कब्जा किया जा रहा था, उस दिन भी हमें फोन किया गया था। जिसमें जबरदस्ती ताले तोड़ दबंगई से कब्जा करने की सूचना दी गई।Matri Sadan Haridwar

मातृ सदन ने इस संबंध में बाबा रामदेव को पहले ही आगह कर दिया था। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद पर भी गंभीर आरोप लगाए और गुरुकुल की जमीन की बंदरबांट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मातृ सदन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और इसकी लडाई आखिरी दम तक लडी जाएगी। उन्होंने कहा कि कल ही हरे फलदार वृक्ष काटे गए। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ये सब अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। लेकिन मातृ सदन चुप नहीं बैठेगा।