IMG 20190910 WA0027

हरिद्वार: विवाहिता को पीटा और जंगल में फेंक दिया, पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता को पीटने का मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि उसे पीटा गया और रात को जंगल में मरा समझकर फेंक दिया गया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और अपनी बहन को फोन किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
नगर केातवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अंजलि पुत्री जगदीश कुमार निवासी नई बस्ती रामगढ हरिद्वार का विवाह करीब डेढ साल पहले ​सरदारो वाली हवेली निवासी विजय वर्मा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसे प्रताडित किया जा रहा था। उसका एक केस महिला शिकायत प्रकोष्ठ में भी चल रहा था। इस बीच ससुराल वाले उसे समझाबुझा कर अपने घर ले गए थे। लेकिन लगातार उसे दहेज के लिए प्रताडित किया गया।
इस बीच आठ सितंबर को दहेज के लिए उनहोंने दोबारा मारा और जलाने का प्रयास किया। मरा समझकर उसे जंगल में फेंक दिया गया। विवाहिता का आरोप है कि जंगल में वो किसी तरह बची और अपने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *