उपचुनाव: मंगलौर में काजी निजामुद्दीन लगातार आगे, बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे, भाजपा ने यहां बनाई बढत

मंगलौर में काजी निजामुद्दीन भाजपा से साढे आठ हजार वोटों से आगे, ब्रदीनाथ में कांग्रेस ने एक हजार की बढ़त बनाई

मंगलौर में काजी निजामुद्दीन : मंगलौर उपचुनाव की गिनती में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन लगातार आगे चल रहे हैं। हालांकि यहां बसपा को भी वोट मिल रहे हैं। जबकि भाजपा भी लगातार अपनी स्पीड बना रही है। वहीं दूसरी ओर ब्रदीनाथ सीट पर भी कांग्रेस के लखपत बुटोला आगे चल रहे हैं। यहां से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी थे जिन्होंने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। अब वो दोबारा भाजपा से उम्मीदवार हैं।

मंगलौर में काजी निजामुद्दीन

मंगलौर दूसरा राउंड में मिले वोट-

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस-12540
मोंटी बीएसपी-10447
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी -3793

उपचुनाव: मंगलौर में काजी निजामुद्दीन लगातार आगे, बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे, भाजपा ने यहां बनाई बढत
उपचुनाव: मंगलौर में काजी निजामुद्दीन लगातार आगे, बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे, भाजपा ने यहां बनाई बढत

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, बंगाल, बिहार और तमिलनाडु की 13 सीटों पर उपचुनाव की गिनती के शुरुआती रुझानों में हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई है जबकि हमीरपुर सीट से कांग्रेस लीड कर रही है। जबकि, पंजाब में जलांधर वेस्ट से आप प्रत्याशी आगे चल रहा है। बंगाल की सीट पर टीएमसी और बिहार में नीतिश की जनता दल यूनाइटेड आगे चल रही है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *