विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के ग्राम हरिपुर नायक कमलुवागांजा निवासी हयात सिंह रौतेला से विदेश युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर 19 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि हयात सिंह की फेसबुक पर कुछ समय पहले विदेशी युवती ऐन मिशेल लोपेज से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। फेसबुक का प्यार व्हट्सएप चेंटिंग में बदल गया। इस बीच विदेशी युवती ने कहा कि वो विदेश से हयात सिंह को उपहार देना चाहती है। हयात सिंह इस पर फूले नहीं समाया, हयात ने हां कर दी। अगस्त में उसके पास एक महिला ने दिल्ली एयरपोर्ट की एक कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और बताया कि उसका एक 30 हजार यूएस डॉलर व 16 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण का पार्सल आया है। लेकिन गिफ्ट लेने के लिए उसे टैक्स के तौर पर कुछ रकम जमा करनी होगी। इस पर युवक ने 19 लाख रुपए जमा कर दिए। लेकिन जब पार्सल नहीं आया तो युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तराखण्ड: फेसबुक पर विदेशी युवती के प्यार में फंसा, 19 लाख गंवाने के बाद उतरा नशा, ऐसे हुई ठगी
Share News