Kanwar Mela 2025 के दौरान लगातार हो रही बारिश के बीच जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मंगलवार को सिटी क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

एसएसपी ने जवानों से बरसाती, छाते आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में पूछा और उन्हें बारिश के बीच ड्यूटी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान यात्रा से जुड़े सकारात्मक पहलुओं और आने वाली दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने अलकनंदा तिराहे पर रुककर प्रस्थान कर रहे कांवड़ यात्रियों को फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट और ग्लूकोज वितरित किए। उन्होंने कांवड़ियों को सुरक्षित व मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं भी दीं।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान यात्रा व्यवस्थाओं में कोई ढिलाई न बरती जाए और सभी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की जाए।