अतीक साबरी:
पिरान कलियर: कलियर थानां क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने ससुर व उसके परिवार वालो पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
कलियर थाना क्षेत्र गाँव हद्दीपुर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने पिता जयकुमार को अपने पास घर बुलाया था, उस समय मेरे ससुर घर से बाहर थे थोड़ी देर बाद मेरे ससुर बलवन्त सिंह घर पर आए और मेरे व मेरे पिता के साथ गन्दी- गन्दी गालियां देते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी, हम लोगो ने मारपीट का कारण पूछा तो हमे जान से मारने की धमकी देने लगे,हमारे शोर की आवाज सुनकर हमे पड़ोसियों ने इनसे बचाया था उसके बाद मेरे ससुर ने अपने दामाद आशीष, व बेटी अनुराधा को फोन कर अपने पास बुला लिया और देर शाम के समय तीनो ने एक साथ मिलकर मेरे व मेरे पिता के साथ गाली गलौच करते हुए दारधार हथियार से हम पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया जिससे हम दोनों गम्भीर रूप से घायल होकर नीचे जमीन पर गिर गए उसके बाद मेरे ससुर ने धमकी दी कि जैसे तेरे पति को मरवाया था ऐसे ही तुझे और तेरे बच्चो को मार दूंगा,पीड़ित महिला ने ससुर पर आरोप लगाते हुए बताया कि इनके पास एक देसी कट्टा भी है जिससे दिखा कर आए दिन मेरा ससुर मेरा शारिरिक उत्पीड़न कर मारपीट करता है, एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उक्त सभी आरोपितों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलियर: विधवा बहु को ससुर ने दामाद व बेटी के साथ मिलकर पिटा, मुकदमा दर्ज
Share News