अतीक साबरी।
पहली बार रोजा रखा 8 साल की अपसरा पुत्री शहजाद अहमद निवासी मेहवड कला ने मुसलमानों का पवित्र पर्व रमजान-उल-मुबारक का मंगलवार को अपना पहला रोजा रखा, लोगों ने भी रोजा रख अल्लाह को याद किया। इस पवित्र माह में रोजा रखने से इसका कई गुणा स्वाब मिलता है। बड़े बुजुर्ग और महिलाओं के साथ-साथ मासूम बच्चों में रोजा रखने का उत्साह देखते ही बन रहा है। मासूम बच्चे भी अपने रब को खुश करना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में कलियर के मेहवड कला निवासी अपसरा आठ साल ने भी अपना पहला रोजा रखकर अल्लाह की बारगाह में अपनी हाजिरी लगाई। अपसरा के रोजा रखने से पूरा परिवार काफी खुश हैं। मुहल्ले के लोगों के अलावा परिजनों ने भी अप्सरा को बधाई दी है। अपसरा ने बताया कि राेजा रखने से उसे काफी सुकून मिला। और वो अल्लाह पाक स्व दुआ मांगती है कि सभी को रोजा और नमाज पढ़ने की तौफीक दे।
कलियर: आठ साल की अपसरा ने रखा पहला रोजा,
Share News
MASHAALLAH