भाजपा के मजबूत मुनीष सैनी के सामने जय भगवान का संकट, दे सकते हैं फुरकान को संकट
अतीक साबरी।
कलियर विधानसभा में टिकट घोषित होते ही भाजपा में असंतोष,कलियर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मनीष सैनी को प्रत्याशी घोषित किया है इसके साथ ही भाजपा में असंतोष के स्वर भी तेज हो गए हैं 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े जय भगवान सैनी ने ऐलान किया कि वह गुरुवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अपने समर्थकों को मैसेज भी दिया है कि वह एकत्र होकर उनके नामांकन के लिए रोशनाबाद चलें, हालांकि भाजपा प्रतियाशी मुनीश सैनी कांग्रेस के वर्तमान विधयाक प्रतियाशी फुरकान अहमद को जोरदार टक्कर दे सकते है और व मजबूत भी देखे जा रहे है, जबकि बसपा पार्टी ने भी अपना प्रतियाशी सुरेंद्र सैनी को घोषित किया हुआ है, सैनी समाज से तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने पर सैनी समाज का वोट चारो तरफ बट सकता है जिसका नुकसान तीनो प्रतियाशियो को उठाना पड़ सकता है, जबकि जय भगवान सैनी भी भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल थे लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा न करते हुए मुनेश सैनी को अपना।उम्मीदवार बनाया है, अब देखना होगा कि कलियर विधानसभा सीट पर किस पार्टी का पत्ता खुलता है।
Average Rating