जुर्स कंट्री हरिद्वार
रत्नमणी डोभाल। जुर्स कंट्री
भारी बारिश के चलते हरिद्वार में जलभराव और दीवार गिरने व सड़क धंसने की घटनाएं सामने आई। जुर्स कंट्री के सी ब्लॉक में सड़क धंस गई जिसमें कार ज़मीन के अंदर चली गई वहीं दूसरी ओर कनखल की लटोवाली में एक कार पर मकान की दीवार गिर गई ।
वहीं दूसरी ओर रानीपुर मोड़ पर एक बार फिर भारी जलभराव देखने को मिला। भारी बारिश के कारण नहर पटरी मार्ग पर भी कई जगह पानी भरा हुआ था। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता रहा बारिश हल्की होती रही जिससे जलभराव खत्म होता रहा।
जुर्स कंट्री में धंसी दीवार लोगों ने उठाए सवाल
भारी बारिश के कारण जुर्स कंट्री के ऋषभ टावर में सी ब्लॉक में जमीन धंस गई। जहां खड़ी कार जमीन के अंदर चली गई वही jurs country रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र राय ने बताया कि यह सब अधूरे निर्माण और गैर नियोजित विकास का नतीजा है इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अधूरे निर्माण और अनियोजित विकास को ठीक किया जाए और लापरवाही पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
Average Rating