अतीक साबरी।
कलियर में उर्स मेले की अस्थाई मेला कोतवाली की व्यवस्थाओं को देख रहे मेला कोतवाल देवराज शर्मा ने कई कार्यो के पूरा ना होने पर संबंधित ठेकेदारों से नाराजगी जताई, साथ ही उन्होंने साफ सफाई, खाने के मेस में फैली गंदगी,को साफ करने निर्देश सफाई कर्मियों को दिए है। अभी तक उर्स में लगने वाले 15 सीसीटीवी कैमरे भी अभी तक नही लगे।
एक अक्टूबर से कलियर का सालाना उर्स शुरू हो चुका है। मगर अभी तक दरगाह क्षेत्र में अधूरी व्यवस्था के बीच मेला शुरू हो गया है, जायरीनों के लिए लगाई जाने वाली बल्लियों का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ है। मेला कोतवाली का निर्माण भी अभी पूरा नही हुआ है मेला कोतवाली में जगह जगह फैली गंदगी से मेला कोतवाल काफी नाराज दिखे सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत की है, कई बार कहने के बाद भी मेला कोतवाली में से अभी तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त नही हुई है। मेले में अभी तक न तो सुरक्षा को लेकर वाच टावर बनाए गए है और न ही सीसीटीवी कैमरो को लगाया गया है, अधूरी व्यबस्थाओ के बीच मेला शुरू हो गया है। कोतवाली में पड़ी गन्दगी, मेस म साफ सफाई न होना, नाराजगी जताई, मेला कोतवाल ने कहा कि मेला क्षेत्र में जायरीनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस की और से कर लिए गए है, जायरीनों को उर्स में किसी भी तरह की परेशानी नही होने दी जाएगी, उर्स में आए सभी जायरीनों को ध्यान रखा जाएगा।
Average Rating