Screenshot 20220105 212044 Facebook

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए थानां प्रभारी ने चलाया जागरूकता अभियान,

कोरोना के खिलाफ बुग्गावाला पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

अतीक साबरी।
बुग्गावाला थाना पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुग्गावाला थाना क्षेत्र में कोरोना बचाओ जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही कोरोना नियमो का उल्लंघन कर रहे लोगों को मास्क बांटे, और कोरोना के बचाव के सुझाव बताए, थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा के नेतृत्व में अमानतगढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के गांव-गांव जाकर ग्रामीणों व दुकानदारों को कोरोना के प्रति जागरूक किया है, बुग्गावाला थानां प्रशांत बहुगुणा ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्रामीण मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, बार-बार हाथ धोए व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इसी के साथ- साथ पुलिस ने सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने कि अपील की है, उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना की तीसरी लहर दुनिया भर में बढ़ती जा रही है, फिरसे कोरोना लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है जिससे आए दिन कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है, उन्होंने लोगो से अपील की है कि घर से बाहर जब भी निकले मास्क लगाकर निकले साथ ही शोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखे, थानां प्रभारी कोरोना जागरूकता अभियान जारी रहेगा, इस दौरान कांस्टेबल अखिलेश तिवारी, मौ. इमरान, विजयपाल, सन्दीप आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *