IAS Varun Chaudhary ने सफाई कर किया स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आगाज

IAS Varun Chaudhary ने सफाई कर किया स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आगाज

0 0

IAS Varun Chaudhary स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा अभियान की शुरुआत मंगलवार को नगर निगम परिसर में सफाई अभियान चलाकर की गई। खुद नगर निगम हरिद्वार आयुक्त आईएएस वरुण चौधरी ने झाडू हाथ में लेकर सफाई की और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने का संदेश भी दिया। इसी के साथ ही अभियान के पहले चरण में पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान भी शुरु कर दिया गया है।


नगर आयुक्त आईएएस वरुण चौधरी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विशेष सफाई अभियान के अलावा स्कूलों में कला, निबंध, नुक्कड़ नाटक व अन्य प्रतियोगिताएं कराकर जागरुक किया जाएगा। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा। पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और दो अक्टूबर को वृहद स्तर पर आयोजन किए जाएंगे।

IAS Varun Chaudhary

IAS Varun Chaudhary ने सफाई कर किया स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आगाज
IAS Varun Chaudhary ने सफाई कर किया स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आगाज


उन्होंने कहा कि इस बार स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता मुख्य स्लोगन है। हम सभी को स्वच्छता को अपने स्वभाव में लाना होगा और इसे एक संस्कार के तौर पर आत्मसात करना होगा। तभी हम अपने घरों, कॉलोनी और शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार स्वच्छता की दिशा में कार्य कर रहा है। शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां कॉल और व्हट्सएप के जरिए निगम संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराया जा सकता है।

IAS Varun Chaudhary

उन्होंने सभी शहरवासियों से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में बढ़चढ कर भाग लेने की अपील भी की। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रशाद, रविंद्र कुमार दयाल अधिशाषी अभियन्ता आनन्द सिंह मिश्रवान, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकान्त, संजय शर्मा, मनोज कुमार, विकास छाछर, सुनीत,सुनील सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल पर्यावरण प्रवेक्षक शिवकुमार,नीरज आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *