IAS Nandan Kumar हरकी पैडी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हरकी पैडी क्षेत्र में स्वच्छता और व्यवस्थाओं को और ज्यादा बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए नगर आयुक्त नंदन कुमार ने पर्यावरण मित्रों और सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। घाटों की सफाई व्यवस्था संभाल रहे संगठनों को ये दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इन घाटों का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त ने घंटाघर मालवीय दीप, नाई घाट, सुभाष घाट, गऊ घाट सहित प्रमुख घाटों पर सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और भीड़ व्यवस्था की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। सुभाष घाट पर सफाई का कार्य देख रही सेवा संस्थान को सफाई कर्मियों की संख्या तत्काल बढ़ाने के निर्देश। नई घाट पर सफाई देख रही संस्था स्काउट गाइड को भी जनबल बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य सफाई निरीक्षक श्री अर्जुन चौधरी को घाट क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर सामान बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश।
IAS Nandan Kumar

घाट क्षेत्र में पर्याप्त बैरिकेडिंग लगाने, भीड़ प्रबंधन सुधारने तथा हर एंट्री प्वाइंट पर नगर निगम कर्मचारी तैनात करने के निर्देश। संपूर्ण क्षेत्र के अपशिष्ट प्रबंधन सिस्टम का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने अधिक प्रभावी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नई कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने कहा कि हर की पैड़ी हरिद्वार की पहचान है। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए स्वच्छता और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं है। जिन संस्थाओं को सफाई कार्य सौंपा गया है, उनसे अपेक्षा है कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करें। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त जनबल लगाना अनिवार्य है। नगर निगम पूरी गंभीरता के साथ घाट क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उप नगर आयुक्त श्री दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री अर्जुन चौधरी, तथा सफाई नायक कपिल एवं अशोक उपस्थित रहे।


