रत्नमणी डोभाल। Husband Wife Fight
शराब पीकर सरेआम हुड़दंग मचा रहे पति पत्नी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों का शांतिभंग में चालान किया गया है । पुलिस के अनुसार दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन रहती थी। और रोजाना झगड़े रहते थे। क्या है पति पत्नी के नाम पढ़े नीचे। Husband Wife Fight
मंगलवार रात को रानीपुर मोड़ के पास कार में दोनों पति-पत्नी शराब पीकर लड़ने लगे । लड़ते-लड़ते वह इतना मशगूल हो गए कि उन्होंने सरेआम हंगामा मचाना शुरू कर दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों कब्जे में नहीं आए। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों पर काबू पाया और उन्हें थाने ले आई। Husband Wife Fight
पुलिस के अनुसार दोनों शराब पिए हुए थे दोनों का मेडिकल कराया गया और इसके बाद दोनों का चालान कर दिया गया। ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि लड़ाई का कारण दोनों की आपसी अनबन थी। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और उसके बाद झगड़ा बढ़ गया । दोनों ने शराब पी रखी थी इसलिए हंगामा बहुत ज्यादा हुआ। और पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों की शिनाख्त मोहित गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी योगी बिहार जमालपुर कनखल और दीपा गुप्ता पत्नी मोहित गुप्ता के तौर पर हुई है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

- मौत का ‘काल’ बनी उत्तराखंड रोडवेज बस! रामपुर में भीषण हादसा, 3 किशोरों को रौंदा; दो की दर्दनाक मौत
- डंपर ने किशोर को कुचला, मौके पर मौत; कनखल में भारी वाहनों पर प्रतिबंध की मांग उठी–
- रुड़की SOG के राहुल नेगी और कलियर के सचिन सहित 34 पुलिसकर्मी ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित, SSP डोबाल ने सराहा परिश्रम-
- कर्मठता का सम्मान: ब्रिजेश कुमार बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, PHC इमलीखेड़ा में भव्य स्वागत”
- कलियर -मौत से जंग: ‘रफ़्तार’ बनी दुश्मन! भीषण टक्कर में दोनों बाइकें कबाड़, आलीशान की हालत नाज़ुक