पत्नी पर शक : उधम सिंह नगर में पत्नी की हत्या करने वाले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पति का दावा है कि मेरी पत्नी चौथी शादी करना चाहती थी। उसका रेलवे के एक टीटी से बात चल रही थी। मुझसे से पहले पत्नी ने दो शादी की थी, मैंने उससे दबाव में शादी की थी क्योंकि उसने मेरा अश्लील वीडियो बनाया था। यही नहीं प्रोपर्टी खरीदने के बाद वो मुझे मार सकती थी। वहीं पुलिस इन सब बातों पर जांच आगे बढ़ा रही है।
क्या था पूरा मामला
बुधवार की रात काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल स्थित किराए के मकान में रहने भगवानदास ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी को सुनीता देवी को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा मौके से फरार हो गया था।
गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर हत्यारोपी भगवानदास ने बताया कि वह जल संस्थान से फिटर के पद से रिटायर्ड हुआ है। उसकी सुनीता देवी से संपर्क हुआ, जो कि बिचौलिये का काम करती थी और शादियां करवाती थी। उसके बेटे राहुल का रिश्ता भी सुनीता देवी ने करवाया था।
पत्नी पर शक husband murder wife in uttarakhand

भगवानदास का दावा है कि सुनीता उसकी संपत्ति पर नजर रखती थी तथा संपत्ति को बेचने का दबाव डालती थी और खुद चौथी शादी करना चाहती थी। सुनीता उसकी मर्दानगी पर भी ताने देती थी और रेलवे के टीटी से चौथी शादी करने की बात कहती थी। पूर्व में वह 2 शादियां कर चुकी थी। भगवानदास ने बताया कि उसने सुनीता देवी के नाम पर मकान खरीदने के लिए प्रोपर्टी डीलर को 1.5 लाख रुपए दिए हैं, जिसकी रजिस्ट्री होने के बाद वह उसे मरवा देती। यदि मैं उसे ना मारता तो वह उसे मार देती। उसने सब्जी काटने वाले चाकू से सुनीता का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।