पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया, पत्नी कराया मुकदमा
Ateeq sabri:-पिरान कलियर में एक पति द्वारा पत्नी की जानकारी के बिना अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप*पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दो साल पहले उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके बाद वह सऊदी अरब भाग गया और वीडियो भेजना बंद नहीं किया। वापस लौटने पर उसने महिला के साथ गाली-गलौज की और शेष वीडियो वायरल करने की धमकी दी।*पुलिस ने पहले मना किया था शिकायत लेने से*पुलिस ने पहले मामले को पति-पत्नी का मामला बताकर शिकायत लेने से मना कर दिया था,
लेकिन कोर्ट के आदेश पर अब जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।*महिला की सुरक्षा का ध्यान*पुलिस ने पीड़ित महिला की सुरक्षा का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।


