cm uttarakhand

हीरो कंपनी ने सीएसआर मद से दी 13 एंबुलेंस

ब्यूरो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में हीरो मोटो कॉर्प लि. द्वारा सीएसआर मद से उत्तराखंड को प्रदान की गई 13 एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूती प्रदान करने के लिए दिए गए इस सहयोग हेतु हीरो मोटोकॉर्प का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।पिछले चार सालों में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं। कोविड के दौरान विभिन्न संगठनों, संस्थाओं एवं समाज सेवियों का पूरा सहयोग मिला है। इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर हेड श्री भारतेंदु काबी, प्लांट हेड श्री यशपाल सरदाना एवं अन्य प्रतिनिधि मौजूदथे।

Share News
error: Content is protected !!