Harak singh rawat and harish rawat come face to face

टिकटों की जंग के बीच हरीश रावत ने हरक पर फिर मार दिया ताना, क्या—क्या कह दिया

करण खुराना/विकास कुमार।
दिल्ली में टिकटों की जंग के बीच हरीश रावत ने एक बार फिर हरक सिंह रावत पर बयान दिया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि हरक सिंह रावत आपकी कमजोरी थे अब क्या आपकी मजबूती बन गए हैं। इस पर हरीश रावत ने कहा कि दोनों ही बातें हैं। हरक सिंह रावत जब हमारे साथ मंत्री थे तो उन्होंने अच्छा काम किया। लेकिन वो अपनी महत्वकांक्षाओं की पैकेजिंग नहीं कर पाए। अगर वो पैकेजिंग कर लें तो वो पार्टी और उत्तराखण्ड के लिए मजबूत स्तंभ हो सकते हैं। जहां तक उनके अपराध की बात है कि तो एक राजनेता के तौर पर मैंने उनको अहसास दिलाया कि आपने लोकतंत्र और उत्तराखण्ड के प्रति अपराध किया था।

—————————————
हरक सिंह रावत भविष्य को देखते हुए कांग्रेस में आए हैं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि हरक सिंह क्या सोच कर कांग्रेस में आए हैं। तो हरीश रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत छोटे भाई हैं और भविष्य की आकांक्षाओं का सफेद फूल लेकर वो कांग्रेस में आए हैं। वहीं दूसरे सवाल के जवाब में कि अब क्या उनको माफ कर दिया गया है। तो हरीश रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत मेरे छोटे भाई हैं और मैं इतना कट्टर नहीं हूं कि उन्हें माफ ना करुं। मेरे स्वभाव में नहीं है। मेरे बारे में लोग कहते हैं कि अरे हरीश रावत बडे भाई हैं वो मान जाएंगे। तो मैं इस छवि को बनाकर रखना चाहता हूं। ​क्योंकि जो प्यार सम्मान मुझे अब मिल रहा है मैं फिर उसे भी खो दूंगा।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *