करण खुराना/विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में कांग्रेस का चेहरा हरीश रावत को रामनगर के कांग्रेस कार्यकर्ता ने दो टूक समर्थन करने से मना कर दिया। आडियो वायरल होने के बाद हरीश रावत की किरकिरी हो रही है और भाजपा ने सीधा हरीश रावत पर हमला बोला है।
गौरतलब है कि हरीश रावत कहां से चुनाव लडेंगे अभी पूरी तरह स्पष्ट नही है। लेकिन रामनगर और हरिद्वार ग्रामीण में वो कार्यकर्ताओं से टोह ले रहे है। इसी तरह एक कार्यकर्ता का जब मन टटोलना चाहा तो हरीश रावत को इस कार्यकर्ता ने दो टूक सुना दी। कांग्रेस कार्यकर्ता ने ये कहा कि यहां वो रंजीत रावत का समर्थन करेंगे क्योंकि उन्होंने बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कांग्रेस का तलब ही रंजीत रावत है। ये आडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर हरीश रावत कहां से चुनाव लडेंगे इसका फैसला दूसरी सूची में हो जाएगा।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Average Rating