Haridwar Viral Video
रतनमणी डोभाल।
Haridwar Viral Video सोशल मीडिया पर हरिद्वार के देहात क्षेत्र के एक गांव की महिला से अपनी दुकान में सेक्स करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में क्षेत्र के ही रहने वाले एक कथित नेता और ठेकेदार वीडियो में एक महिला से ओरल सेक्स करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी ने चुपके से वीडियो बनाया। वीडियो बनता देख कथित नेता मौके से फरार हो गए। Haridwar Viral Video
हालांकि, महिला कौन है और कहां की है ये पता नहीं चल पाया है। फिलहाल गांव में वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक किसान संगठन से जुडा होना बताया जा रहा है। हालांकि हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन वीडियो को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गर्म है।
किसान नेता बताया जा रहा है
वहीं बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति क्षेत्र का प्रभावशाली व्यक्ति है। जो एक किसान संगठन से जुडा है। जबकि, भाजपा नेताओं से भी उसके संबंध है। जिनके लिए वो ठेकेदारी भी करता है। हालांकि वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं। वहीं महिला के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। ये भी साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है और किसने बनाया है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद नेताजी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
- Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- Uttarakhand UCC live in Relationship हरिद्वार नौ जोड़ो ने बिना शादी लिवइन रिलेशनशिप के लिए किया आवेदन, कितने हुए अस्वीकृत