Haridwar Viral News सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने ईएमआई पर अपनी महिला मित्र को नाया फोन दिलाया लेकिन उसकी किश्तें नहीं भर पाया। ये बात पत्नी को पता लगी तो पत्नी पड़ोस में रहने वाली महिला मित्र के घर पहुंची और फोन उससे जबरन छीन कर ले आई। वहीं पति को जब इस बात का पता लगा तो पति ने घर पहुंचा हंगामा काटा। लेकिन आग बबूला पत्नी झाडू लेकन पति पर चढ गई और फोन लौटाने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं पति का कहना है कि फोन की किश्तें महिला मित्र ही भर रही थी जबकि एक कंपनी में काम करने के बहाने उसने सिर्फ अपने नाम से फोन फाइनेंस कराकर दिया था।
Haridwar Viral News
इधर पत्नी एक भी सुनने को राजी नहीं हुई। मामला रानीपुर की एक कॉलोनी का है। मामला इतना बढ गया कि पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया। वहीं महिला मित्र भी पहुंच गई। हालांकि कुछ लोग पति का साथ दे रहे थे लेकिन पत्नी कुछ भी सुनने को राजी नहीं हुई। Haridwar Viral News
पत्नी का आरोप था कि वह पुराना मोबाइल यूज कर रही है जबकि अपने नाम से महिला मित्र को नया फोन दिलाया गया है। बताया जा रहा है कि पति और उसकी महिला मित्र एक ही कंपनी में काम करते हैं। मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन पुलिस ने आपसी विवाद कहते हुए आपस में सुझलाने के लिए बोल दिया है।
Average Rating