Haridwar Viral News हरिद्वार के पुराने रानीपुर मोड पर स्थित शंकर डेयरी पर दूध दही की जगह शराब बेची जा रही थी। वहीं राणा मोबाइल शॉप पर भी शराब खुलेआम बिकती पाई गई। शिकायत के बाद हुए एक्शन में आबकारी विभाग ने दोनों दुकानों से शराब की बोतलें बरामद की है। दो तस्करों निखिल राणा और अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के राजनीति लोगों से संबंध बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि इन दुकानों पर लंबे समय से खुलेआम शराब बेची जा रही थी।

क्या है पूरा मामला
आबकारी विभाग की टीम ने आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्र-1 हरिद्वार व जनपदीय प्रवर्तन दल द्वारा रानीपुर मोड़ स्थित शंकर डेयरी एवं राणा मोबाइल शॉप पर संयुक्त रूप से दबिश दी गई।
Haridwar Viral News
क्या—क्या बरामद हुआ
37 पव्वे व 1 बोतल रॉयल स्टैग
11 पव्वे IB
18 पव्वे ब्लेंडर्स प्राइड
4 पव्वे 8PM
6 टेट्रा पैक
2 पव्वे व 2 बोतल हंड्रेड पाइपर्स
2 बोतल रेड लेबल
22 कैन बीयर