Haridwar Viral News सिडकुल के नवोदय नगर में 23 साल की हंसिका यादव की हत्या उसके ही लिव इन पार्टनर ने कर दी। हंसिका के गले को चाकू से रेता गया था। इस दिल दहला देने वाली वारदात को देखकर लोगों की रुह कांप गई। फिलहाल हंसिका का प्रेमी प्रदीप पाल फरार है और पुलिस जल्द ही आरोपी प्रदीप पाल को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Haridwar Viral News
मोबाइल चेक किया और रेत दिया गला
सिडकुल पुलिस ने बताया कि चार साल पहले दोनों यूपी के सीतापुर से हरिद्वार नौकरी की तलाश में आए थे। दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे। यहां दोनों नवोदय नगर में किराए के मकान में बतौर लिव इन पार्टनर रहने लगे। करीब एक महीने पहले दोनों अलग हो गए। प्रदीप को शक था कि हंसिका किसी ओर लड़के से फोन पर बात करती है और इसलिए अब उसे पसंद नहीं करती। इस शक के चक्कर में प्रदीप इतना अंधा हो गया कि उसने सोमवार को काम से लौट रही हंसिका को रोक लिया और उसका मोबाइल चैक किया।

Haridwar Viral News
मोबाइल देखकर प्रदीप आग बबूला हो गया और प्रदीप ने चाकू से हंसिका का गला रेत दिया। कमाल की बात है कि दिन दहाडे की गई इस वारदात में कोई भी हंसिका को बचाने नहीं आया। हंसिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि प्रदीप के परिवारजनों को हंसिका से अफेयर के बारे में जानकारी थी। लेकिन हंसिका के परिजनों को प्रदीप के बारे में कुछ पता नहीं था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हंसिका की हत्या के आरोपी प्रदीप पाल की तलाश की जा रही है।