Haridwar Viral News हेल्थ पॉलिसी समझाने आई दो महिला एजेंटों पर लूट का मुकदमा, पुलिस ने जांच शुरु की

Haridwar Viral News हेल्थ पॉलिसी समझाने आई दो महिला एजेंटों पर लूट का मुकदमा, पुलिस ने जांच शुरु की
शेयर करें !

Atiq Sabri

Haridwar Viral News नामी बीमा पॉलिसी कंपनी स्टार हेल्थ की दो महिला कर्मचारियों पर बीमा करने के नाम पर सोने की चैन लूटने का आरोप लगा है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शंकर दयाल निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी की तहरीर के आधार पर आरती निवासी सीतापुर और मीनाक्षी निवासी खन्ना नगर पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने मैगी खिलाकर बेहोश कर दिया ओर गले में तीन तौले की सोने की चैन लूटकर फरार हो गई।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News हेल्थ पॉलिसी समझाने आई दो महिला एजेंटों पर लूट का मुकदमा, पुलिस ने जांच शुरु की
Haridwar Viral News हेल्थ पॉलिसी समझाने आई दो महिला एजेंटों पर लूट का मुकदमा, पुलिस ने जांच शुरु की


रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि शंकर दयाल का आरोप है कि आरती ने पहले कॉल किया और 23 सितम्बर को सेक्टर वन में आकर मिली। इसके बाद आरती ने घर आकर प्लान को समझाने की बात कही। अगले दिन वो दोनों घर आई और वहां मैगी बनाकर खिलाई तो वो बेहोश हो गया। जबकि उनके परिवार के लोग आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो उनके गले से सोने की चैन गायब थी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।