*Ateeq sabri*
Haridwar Viral News हरिद्वार में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को भारी पड़ा बाबा की मदद करना, अंगूठी छीन भागा बाबाहरिद्वार के कनखल में आइरिस पुल के पास एक बड़ी वारदात सामने आई है। दिल्ली से देहरादून जा रहे बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर योगेंद्र सिंह पंखोली से एक बदमाश ने अंगूठी छीन ली।
आरोप है कि एक बाबा ने उनकी मदद करने के बहाने उनके पास पहुंचा और फिर झपट्टा मारकर अंगूठी छीनकर भाग गया। आरोप है कि बाबा की मदद के लिए पास ही दो और लोग थे और तीनों कार में फरार हो गए।
Haridwar Viral News

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कल ही हरिद्वार में एक महिला से सोने की चैन लूटने की घटना सामने आई थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।पुलिस की अपीलपुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस मामले में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़कर न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है।