Haridwar Police
रतनमणी डोभाल। Haridwar Police
पुलिस ने दो माह की बच्ची के साथ संदिग्ध हालात में लापता हुई विवाहता आशिया को तलाश कर लिया है। कुछ दिन पहले आशिया लापता हो गई। उधर आशिया के परिजनों ने पति और उसके सास व ससुर पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तब भी आशिया के बारे में एक कॉल आया और पति ने राहत की सांस ली।
कबाडी के गोदाम में काम कर रही थी
पुलिस ने लापता महिला के बारे में सोशल मीडिया पर सूचना साझा की थी। इसी सूचना पर एक कॉल सलेमपुर दादूपुर से आया जहां महिला कबाडी के गोदाम में काम करती पाई गई। पुलिस तुरंत महिला तक पहुंची और उससे पूछताछ की। Haridwar Police
आशिया पत्नी दिलशाद निवासी किशनपुर थाना कनखल ने बताया कि उसके सास व ससुर मारपीट करते थे। जिस कारण वो घर से निकल आई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। फिलहाल, पति ने राहत की सांस ली है। जिस पर हत्या का आरोप लग चुका था।