Haridwar News सास की अस्थियां विसर्जित करने आई बहू की दुर्घटना में मौत, पति सरकारी डॉक्टर

Haridwar News सास की अस्थियां विसर्जित करने आई बहू की दुर्घटना में मौत, पति सरकारी डॉक्टर
शेयर करें !

Haridwar News हरियाणा के अंबाला से सास की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार आया एक परिवार उस समय गहरे सदमे में डूब गया जब परिवार की बहू की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। कनखल स्थित एक धर्मशाला की सीढ़ियों से गिरकर बहू गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिनकी निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतका के पति अंबाला के सरकारी अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

सीढ़ियों से गिरकर हुईं घायल

कनखल पुसिल ने एनएसजी को बताया कि अंबाला (हरियाणा) निवासी सुनीता देवी अपने परिवार के साथ अपनी सास की अस्थियां विसर्जन करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार आई थीं। परिवार कनखल क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में ठहरा हुआ था। अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के दौरान ही धर्मशाला की सीढ़ियों से फिसलकर सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

उपचार के दौरान मौत

हादसे के तुरंत बाद परिवार के लोग घायल सुनीता देवी को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। हालांकि, चोटें गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद खबर से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Haridwar News सास की अस्थियां विसर्जित करने आई बहू की दुर्घटना में मौत, पति सरकारी डॉक्टर
Haridwar News सास की अस्थियां विसर्जित करने आई बहू की दुर्घटना में मौत, पति सरकारी डॉक्टर

पति हैं सीनियर मेडिकल ऑफिसर
मृतका सुनीता देवी के पति नंदकुमार झा पेशे से चिकित्सक हैं और अंबाला के सरकारी अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) के पद पर तैनात हैं। अपने बुजुर्ग सास के निधन के बाद अस्थियां विसर्जित करने आए इस परिवार को यह कभी न भरने वाला सदमा लगा।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
कनखल थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए मृतका सुनीता देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक साथ सास और बहू को खोने से परिवार में मातम पसरा हुआ है।