Haridwar News ज्वालापुर क्षेत्र में फ्लैट में लगी आग से बचने के चक्कर में तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरे प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई जबकि पत्नी-बेटा बाल बाल बच गए। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
घटना बुधवार देर रात करीब ढाई बजे हरिद्वार रुड़की हाईवे से सटी नक्षत्र वाटिका कालोनी में घटित हुई।
देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की नक्षत्र वाटिका में बनी सोसायटी में तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि पत्नी और बच्चों को बचाने के चक्कर में पति फंस गया और उसकी मौत हो गई।
आग से बचने के चक्कर में फ्लैट स्वामी नीचे कूद गया, जिसे भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। इधर, अस्पताल ले जाए गए फ्लैट स्वामी मानवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह 36 वर्ष पुत्र श्यामवीर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी सोनी सिंह और दस साल के बेटे दूसरे कमरे में सो रहे थे।
Haridwar News
आग लगने पर वह नीचे उतर आए, जिसके चलते उनकी जान बच गई। बताया कि हीटर से बेड की प्लाई में आग लगने से हादसा घटित हुआ। बताया कि सोनू सिंह के साथ उसके पातलू कुत्ते की भी आग की चपेट में आकर मौत हो गई। आग से बचने के चक्कर में मृतक ने छलांग लगाई होगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है। बताया कि आग से कमरे में रखा सामान स्वाहा हो गया। दमकलकर्मियों के पहुंचने से आग दूसरे फ्लैट तक नहीं पहुंच पाई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। Haridwar News