Haridwar चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। उमेश कुमार ने जहां ज्वालापुर में रोड शो निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया, जिसकी चर्चा आम हो गई। वहीं दूसरी ओर भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोड शो निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया। उधर, हरीश रावत ने भी ज्वालापुर में चाट की दुकान पर टिक्की सेंक कर चाट का आनंद लिया। वहीं मौलाना जमील अहमद घर—घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।
उमेश कुमार ने त्रिकोणीय बना दिया मुकाबला
उमेश कुमार लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उमेश कुमार ने देहात और शहरी इलाकों में अपनी पकड बनाई है। खासतौर पर दलित—मुसिलम और ओबीसी मतदाताओं में उमेश कुमार ने सेंधमारी की है। वहीं अपनी छवि के चलते वो उन्होंने हरिद्वार का मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। उमेश कुमार प्रचार में बिल्कुल भी कोताही नहीं कर रहे हैं। उमेश कुमार ने कहा कि ये हरिद्वार को बचाने और उसके संघर्ष की लडाई है।
त्रिवेंद्र बोले सबका साथ—सबका विकास होगा
वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सबका साथ—सबका विकास और सबका विश्वास के तौर पर काम किया जाएगा। सभी वर्गों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। वो जीत के प्रति आश्वसत हैं और चार सौ पार के नारे को साकार किया जाएगा।
हरीश रावत को नहीं मिल रहा संगठन का साथ
वहीं हरीश रावत ने भी अपने पुत्र विरेंद्र रावत के लिए प्रचार किया। हरीश रावत ने ज्वालापुर में टिक्की सेंकी और चाट का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने कई जगह जनसंपर्क कर प्रचार भी किया। हालांकि हरीश रावत को कॉंग्रेस संगठन का साथ नहीं मिल रहा है। वहीं कई लोग हरीश रावत का साथ छोड कर भाग रहे हैं, जिसके कारण हरीश रावत को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
Average Rating