Uttarakhand bjp assembly elections

भाजपा हरिद्वार की इन पांच सीटों पर पैनल कर देगी तैयार, पर्यवेक्षक कर रहे रायशुमारी

विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा सीटों पर आज पर्यवेक्षक रायशुमारी कर पैनल तैयार कर देंगे। इन पांच विधानसभा सीटों में हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, रूडकी और मंगलौर शामिल हैं। बाकी बची छह सीटों पर कल पर्यवेक्षक रायशुमारी करेंगे।

—————————
इन पांच सीटों पर किन—किन ने की दावेदारी

मंगलौर सीट: मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दी के सामने भाजपा के पास ऋषिपाल बालियान, मधु सिंह, मास्टर नागेंद्र, सचिन गुज्जर, योगेश चौधरी, सुशील राठी, गौरव चौधरी जैसे नामों के विकल्प हैं।

खानपुर: खानपुर से प्रणव सिंह है। यहां प्रदीप चौधरी मनोज पंवार चुनाव लडना चाहते हैं। हालांकि प्रणव सिंह चाहते हैं कि मंगलौर पर उन्हें उतारा जाए जबकि देवयानी सिंह को खानपुर से टिकट दिया जाए। हालांकि, इसकी संभावनाएं कम ही लग रही हैं।

रूडकी सीट: यहां प्रदीप बत्रा मजबूत स्थिति में हैं। फिर भी संजय अरोडा और नितिन शर्मा ने दावेदारी पेश की है।

हरिद्वार ग्रामीण : स्वामी यतीश्वरानंद के सामने कोई चुनौती बनने केा तैयार नही।

लक्सर: ​मौजदा विधायक संजय गुप्ता के सामने, श्यामवीर सैनी ने दावेदारी पेश की है।

—————————
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Share News
error: Content is protected !!