Haridwar Crime News
रतनमणी डोभाल। Haridwar Crime News
हरिद्वार के कनखल में नाबालिग छात्रा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि क्लास में ही पढने वाला छात्र पीडित छात्रा हरिद्वार नगर के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं तबीयत बिगडने पर आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
.

निजी स्कूल में पढते हैं दोनों
कनखल पुलिस ने बताया कि छात्रा अभी अस्पताल में हैं और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों 12वीं के छात्र है। और कनखल क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में पढते हैं। आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है। उधर, क्षेत्र में घटना से रोष है। वहीं ये भी सवाल है कि नाबालिग छात्र को होटल में रुम किसने दिया। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
- Haridwar Viral News किराएदार निकला होटल कारोबारी के बेटे का हत्यारा, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश, ऐसे की हत्या