Haridwar Crime News
रतनमणी डोभाल। Haridwar Crime News
हरिद्वार के कनखल में नाबालिग छात्रा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि क्लास में ही पढने वाला छात्र पीडित छात्रा हरिद्वार नगर के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं तबीयत बिगडने पर आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
.

निजी स्कूल में पढते हैं दोनों
कनखल पुलिस ने बताया कि छात्रा अभी अस्पताल में हैं और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों 12वीं के छात्र है। और कनखल क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में पढते हैं। आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है। उधर, क्षेत्र में घटना से रोष है। वहीं ये भी सवाल है कि नाबालिग छात्र को होटल में रुम किसने दिया। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
- Bisleri Sample fail in Haridwar बिसलेरी का पानी टेस्ट में फेल, हरिद्वार में पानी की बोतलें जब्त, हड़कंप, इस नामी होटल का पनीर भी फेल, मालिकों पर केस दर्ज, भगदड़
- Haridwar Viral News कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुईं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, डाक्टरों ने क्या बताया
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
- Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी
- शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो