विकास कुमार।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और लगातार दबाव की राजनीति के चलते मंत्रीमंडल और भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत ने पहली प्रतिक्रिया दी है। वहीं कांग्रेस में जाने पर भी उन्होंने बडी बात कही है।
—————————
मुझे बिना बताए लिया गया निर्णय, विपरीत काले विनाश बुद्धि
हरक सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के आधार पर मुझे बर्खास्त किया गया है। मैं प्रह्लाद जोशी से मिलने दिल्ली आया था लेकिन मैं जाम के कारण देर हो गया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री था और मेरे सभी से अच्छे संबंध थे। अमित शाह जी से और नड्डा जी से मेरे अच्छे संबंध थे और मैं उनसे मिलने दिल्ली आया था। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे लोगों को प्रदेश में नेतृत्व दिया गया है, जो देश चला रहे हैं उनसे इतनी बडी गलती कैसे हो सकती है। मैंने अमित शाह से वायदा किया था कि मैं पार्टी छोड कर नहीं जाउंगा लेकिन मुझ पर कार्रवाई से मेरा भार हलका हो गया।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117