विकास कुमार।
हरक सिंह रावत की बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस में आने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत नाराज हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो हरीश रावत ने अपनी नाराजगी को हाईकमान से जाहिर भी कर दिया है और साफ किया है कि 201़6 के गुनाहगारों को वापस लेने से पहले विचार जरुर किया जाए। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिर इस बात को दोहराया। वहीं हरीश रावत के नाराज होने के बाद अब हाईकमान के सामने भी प्रश्न खडा हो गया है कि आखिर क्या किया जाए। फिलहाल प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम चल रहा है और हो सकता है कि देर रात तक हरीश रावत मान जाए लेकिन इस बीच अपने कुछ टिकटों पर हाईकमान को दबाव में लेने में कामयाब हो जाए।
———————————
हरक के साथ तीन विधायक
वहीं बताया जा रहा है कि हरक अकेले कांग्रेस में नहीं जाएंगे। बल्कि उनके साथ देहरादून और हरिद्वार के एक—एक विधायक भी जा सकते हैं। वहीं प्रणव सिंह चैंपियन ने भाजपा छोडने की अफवाहों से साफ इनकार कर दिया है। वहीं अगले 24 घंटे राज्य की राजनीति के लिए बडा उलटफेर साबित हो सकते हैं।
————————————
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117